B.ed Course Kiya hai : बीएड कोर्स क्या है , b.ed कोर्स कितने साल का होता है ? Bachelor-Of-Education-Course जबकि बैचलर इन एजुकेशन या बीएड 2 साल का टीचर ट्रेनिंग डिग्री कोर्स है. इस कोर्स को आमतौर पर बैचलर ऑफ ट्रेनिंग या शिक्षा शास्त्री के रूप में भी जाना बीएड योग्य उम्मीदवार अपर प्राइमरी टीचर की नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. बीएड एक डिग्री है और BTC या DElEd एक डिप्लोमा कोर्स है. बीए की डिग्री के बाद बैचलर ऑफ एजुकेशन इस कोर्स को करने के लिए आप सभी छात्र – छात्राऔ को पहले बीऐ करना होता है , कुछ ऐसी स्कीम निकली रहती है जिसमे आप बिना बीऐ (कोर्स ) किये भी आप BTC / DELED समय समय के अनुसार डिप्लोमा कर सकते है |
B.ed Course Kiya hai School & College 2024 Update
Www.NiNResult.Com
Course Name : B.ed Course (Bachelor-Of-Education-Course )
B.Ed कोर्स क्या है B.Ed कोर्स कितने साल का होता है इसके बारे में आप सभी छात्र-छात्राओं को जानना बेहद जरूरी है यदि आपनेइंटरमीडिएटकर ली है तो आपको भी पता होना चाहिए कि B.Ed कोर्स हम क्यों करें और इसे करने से हमें क्या फायदा या क्या बनना चाहते हैं तो लिए अब आप सभी को बताते हैं कि यदि आप अंडर ग्रेजुएट कोर्स करना चाहते हैं तो जैसे बीए बीएससी या बीकॉम कर सकते हैं |
उसके बाद आप B.ed करने के लिए अप्लाईकर सकते हैं यदि आप प्रवेश के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री की आवश्यकता होती है जिससे कि राष्ट्रीय शिक्षक प्रशिक्षण परिषद एमसीडी के निर्देश के अनुसार B.Ed कोर्स के पाठ्यक्रम में शिक्षा की है नौकरी के लिए तैयारी की गई कक्षा प्रबंधन सामग्री विकास विद्यालय नैतिकता आदि विषय शामिल होते हैं जिसमें आपको कोर्स की पूरी विवरण 4 सेमेस्टर में बांटा जाता है जिन में प्रत्येक सेमेस्टर का पाठ्यक्रम चयन आपके विशेषज्ञ के आधार पर होता है |
B.ed Course Kiya hai OverView 2024
Course | बी.एड |
Course Full Name | बैचलर्स ऑफ़ एजुकेशन |
Course Type | ग्रेजुएशन |
Course Eligibility | आर्ट्स & साइंस |
कोर्स Year | 2 वर्ष |
शैक्षिक योग्यता | किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन |
प्रवेश Admission Process | मेरिट & प्रवेश परीक्षा के आधार पर |
कोर्स फीस ( Fees ) | 5,000 – 1,00,000 रूपये प्रति बर्ष |
नौकरी ( Naukari ) | स्कूल अध्यापक, कॉउंसलर, कंटेंट राइटर, प्रिंसिपल |
B.ed Course Kiya hai : बीएड कोर्स क्या है ( Hindi जानिये )
प्रिय छात्र-छात्राओं आप सभी के लिए बता दे की बेड कोर्स बैचलर आफ एजुकेशन दो वर्ष का एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है जिसे उन उम्मीदवारों द्वारा किया जाता है जो अध्यापक या अध्यापिका बनना चाहते हैं यह एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है लेकिन फिर भी इसमें एडमिशन के दौरान किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया होना चाहिए तभी आपको इस कोर्स के लिए एडमिशन मिल पाएगा नेशनल काउंसलिंग ऑफ टीचर एजुकेशन के लिए प्रत्येक अध्यापक या अध्यापिका के लिए B.Ed कोर्स करना बहुत अनिवार्य होगा |
कोर्स यानी बैचलर आफ एजुकेशन एक ग्रेजुएट स्तर का पाठ्यक्रम है और कला और विज्ञान दोनों सरिता को शामिल करता है इसमें यदि छात्र ने 8 वर्ग किया साइंस वर्ग से कर किया है इंटरमीडिएट तो आप इस कोर्स के लिए अवेलेबल हैं कर सकते हैं यह कोर्स 2 वर्ष का होता है जिसमें किसी भी सरिता के ग्रैजुएट्स के लिए एडमिशन की प्रक्रिया मेरिट और प्रवेश परीक्षा के आधार पर होती है कोर्स में फीस की राशि 5000 से लेकर ₹100000 तक प्रतिवर्ष हो सकती है इस कोर्स के पढ़ाई के बाद आप स्कूल अध्यापक में जैसे कंसीलर कंटेंट राइटर या प्रिंसिपल के रूप में कार्य करके कैरियर बना सकते हैं |
B.ed Course Kiya hai बीएड करने के लिए शेक्षिक योग्यता क्या है ?
B.Ed कोर्स करने वाले सभी छात्र-छात्राओं के लिए बता दें कि इसमें तीन तरीके से यह कोर्स किया जाता है जैसे :- रेगुलर, ऑनलाइन और डिस्टेंस मॉड, में इस कोर्स में छात्रों को अन चुने गए इसपरलाइजेशन के आधार पर पढ़ाया जाता है ताकि उन्हें शिक्षक बनने के लिए आवश्यक ज्ञान प्राप्त हो सकें
वह सभी लोग जो प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूलों में पढ़ने का इरादा रखते हैं तो उनके लिए B.Ed करना बेहद जरूरी है B.Ed करने के लिए आपकी योग्यता क्या होनी चाहिए जैसे B.Ed कोर्स में एडमिशन पाना चाहते हैं तो आप पिछली पढ़ाईयों में सटीक योग्यता प्रत्येक कॉलेज की विभिन्न विभिन्न हो सकती हैं लेकिन आपके यहां सामान्य योग्यता के बारे में बताया जा रहा है जैसे अधिकतम कॉलेज में एडमिशन के लिए अनिवार्य है
शिक्षक योग्यता :-
- उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी हिस्ट्री में ग्रेजुएशन पूरा किया होना चाहिए
न्यूनतम प्रतिशत अंक :-
- उम्मीदवार जो बीएड करने के लिए एडमिशन ले रहा है उसके ग्रेजुएशन पासिंग मार्क्स में 50% से 60% अंक होने चाहिए
आयु सीमा :-
- B.Ed कोर्स करने के लिए या एडमिशन लेने के लिए आयु की कोई लिमिट नहीं मांगी जाती है |
B.ed कोर्स कितने साल का होता है ?
प्रिय छात्र-छात्राओं जैसा कि आप सभी के मन में यह सवाल होगा कि B.Ed कोर्स कितने वर्ष का होता है तो लिए आप सभी को बताते हैं B.Ed कोर्स करने के लिए छात्र-छात्राएं अपने ग्रेजुएट स्तर से डिग्री लिए होनी चाहिएऔर जब B.Ed में एडमिशन लेना चाहते हैं तो B.Ed के बारे में पूरी जानकारी आपको मालूम होनी चाहिए कि हम B.Ed किस लिए कर रहे हैं और हम किन-किन नौकरियों के लिए पत्र हो सकते हैं
तो आई B.Ed कोर्स के बारे में बात कर तो B.Ed कोर्स 2 साल का अंडर ग्रेजुएटकोर्स होता है जिसमें आपको 2 साल पढ़ाई करने का मौका मिलता है इसमें पढ़ाई करने के लिए तीन तरह से आप पढ़ाई कर सकते हैं जिसमें रेगुलर ऑनलाइन और डिस्टेंस मॉड के आधार पर इस कोर्स में छात्रों को स्पेशलाइजेशन के आधार पर पढ़ाया जाता है जो शिक्षक बनने के लिए अच्छे से अच्छा ज्ञान प्राप्त हो सके |
B.Ed कोर्स करने के लिए एडमिशन की प्रक्रिया जानिये
- B.Ed कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया कॉलेज के अनुसार अलग-अलग होती है जिस तरह भारत की शीर्ष विश्वविद्यालय अपने यहां एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं जबकि भारत के अधिकतम कॉलेज मेरिट के आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं
- सीधे प्रवेश :- छात्र-छात्राओं को बता दें कि इस प्रक्रिया को भारत के अधिकतम कॉलेज में अपनाते हैं जिसमें उम्मीदवार अपनी पसंद के कॉलेज में आवेदन करते हैं फिर कॉलेज छात्रों के ग्रेजुएशन के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी करते हैं अगर उम्मीदवार उसे मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बना लेता है तो उसे काउंसलिंग के बाद उसका एडमिशन हो जाता है
- प्रवेश परीक्षा के आधार भारत में कुछ ऐसे विश्वविद्यालय हैं जो B.Ed कोर्स करने के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं और उसे परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार परीक्षा देता है और उसे परीक्षा का रिजल्ट जब आता है तो उम्मीदवार के द्वारा परीक्षा में किए गए प्रदर्शन के आधार पर एक न्यूनतम कटऑफ जारी की जाती है
- जो उम्मीदवार कटक के अनुसार प्रवेश पा लेता है और फाइनल मेरिट में जगह बना लेता है मेरिट जारी करने के उपरांत सफल उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है
- जिसमें छात्रों के सभी जरूरी दस्तावेज भी मांगे जाते हैं और एडमिशन के बाद फीस भी जमा करनी होती है जिसे आप की सीट सुरक्षित रहेइस प्रक्रिया को गुजरने के बाद ही आपका एडमिशन सफलतापूर्वक हो जाएगा और आप B.Ed कोर्स की पढ़ाई तैयार तैयारी कर सकते हैं
यूपी बीएड जेईई प्रवेश परीक्षा
जिला केंद्र विद्यार्थी
बागपत 06 2900
हापुड़ 06 2650
बुलंदशहर 12 5000
गौतमबुद्धनगर 16 7100
मेरठ 25 10800
गाजियाबाद 31 12700
कुल 96 41150
Entry Gate पेपर में खास
– छात्रों की प्रवेश पत्र, उसकी एक फोटोकॉपी, वैध फोटो से ही एंट्री।
-पहली पाली में छात्रों को प्रवेश पत्र की एक कॉपी जमा करनी होगी।
– गलत सवाल पर एक तिहाई अंक की कटौती होगी।
– पेपर में हर छात्र की बॉयोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य।
B.ed College बीएड प्रवेश परीक्षा
- इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय कॉमन प्रवेश परीक्षा (IPO CET)
- बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय अंडरग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा (BHU UET)
- छत्तीसगढ़ प्री बी.एड प्रवेश परीक्षा (CG Pre B.Ed)
- तेजपुर विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (TUEE)
- दिल्ली विश्वविद्यालय बी.एड प्रवेश परीक्षा (DU B.Ed)
- हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय बी.एड प्रवेश परीक्षा (HPU B.Ed)
- मध्य प्रदेश व्यापम प्री बी.एड प्रवेश परीक्षा (MP Pre B.Ed)
- इंद्रागाँधी मुक्त विश्वविद्यालय बी.एड प्रवेश परीक्षा (IGNOU B.Ed)
BEd Course Details ( विषय के साथ बी.एड कोर्स करने का मौका )
तेरे छात्र-छात्राओं यदि आप B.ed करना चाहते हैं औरआपके मन में यह विचार है कि हम B.Ed में किस-किस सब्जेक्ट से B.Ed कर सकते हैं तो आप सभी के लिए बता दें कि B.Ed कोर्स में अलग से कोई स्पेशल नहीं होती है लेकिन छात्रों को अपने ग्रेजुएशन में लिए गए विश्व के साथ ही बेड करने का मौका दिया जाता है जिसमें किसी छात्र ने अपना ग्रेजुएशन गणित विषय के साथ पूरा किया हो तो वह गणित विषय के साथ B.Ed की पढ़ाई कर सकता है जैसे आप नीचे यहां विषयों की लिस्ट चेक कर सकते हैं –
अंग्रेजी | हिन्दी | संस्कृत |
उर्दू | पंजाबी | भौतिक विज्ञान |
रसायन विज्ञान | जीव विज्ञान | इंटीग्रेटेड विज्ञान |
गणित | इतिहास | राजनीति विज्ञान |
अर्थशात्र | मनोविज्ञान | भूगोल |
समाज शास्त्र | सामाजिक विज्ञान | गृह विज्ञान |
कॉमर्स | तमिल | ——- |
B.ed Course बीएड कोर्स करने के बाद नौकरी के रास्ते जानिए
बीएड करने के बाद आप किस पोस्ट पर नौकरी कर सकते हैं B.Ed करने के बाद उम्मीदवार अपनी स्केल के अनुसार एवं अनुभव के अनुसार B.Ed ग्रेजुएट5 लाख से 10 लख रुपए प्रति वर्ष काम हो सकता है जैसे इन पदों के लिए स्किल एवं लक्ष्य रुचि के अनुसार आप किसी भी प्रोफाइल में जा सकते हैं जैसे :-
अध्यापक के लिए
- अध्यापक छात्रों को उनके सिलेबस के अनुसार पढ़ते हैं और उनके छात्रों छात्रों को अच्छे भविष्य के लिए मार्गदर्शन करते हैं
काउंसलर
- एक काउंसलर छात्रों की मानसिक स्थिति को समझ कर उन्हें सही मार्गदर्शन देता है जैसे परीक्षा से पहले छात्रों को स्ट्रेस या डर महसूस करने लगते हैं इस स्थिति में काउंसलर छात्रों को समझाया जाता है
कंटेंट राइटर
- कंटेंट राइटर में इस दुनिया की सबसे ज्यादा डिमांड है और रहने वाली है तो यह नौकरी प्रत्येक वेबसाइट के लिए कंटेंट राइटर की आवश्यकता होती है इसमें कंटेंट राइटर कंपनी के ब्लॉक प्रोडक्ट और अप आदि के लिए कंटेंट लिखना होता है इसके साथ ही व्यापार के लिए वीडियो बनाने में उपयोग होने वाली स्क्रिप्ट को भी कंटेंट राइटर ही लिखते हैं
एजुकेशन रिसर्चर
- एजुकेशन रिसर्च शिक्षा के विभिन्न रिसर्च प्रोग्राम और डेवलपमेंट रिसर्च प्रोग्राम को मैनेज करना जिसमें एजुकेशन रिसर्चर शिक्षा को बेहतर बनाने के उपायों की रिसर्च करता है
B.ed Couese After Salary बीएड करने बाद नौकरी और वेतन
नौकरी प्रोफाइल | औसत वेतन |
स्कूल अध्यापक | 3,00,000 – 6,00,000 लाख रुपये प्रति वर्ष |
एजुकेशन कॉउंसलर | 3,00,000 – 5,00,000 लाख रुपये प्रति वर्ष |
कंटेंट राइटर | 3,00,000 – 8,50,000 लाख रुपये प्रति वर्ष |
एजुकेशन रिसर्चर | 6,00,000 – 8,00,000 लाख रुपये प्रति वर्ष |
प्रिंसिपल | 5,00,000 – 7,00,000 लाख रुपये प्रति वर्ष |
वाईस प्रिंसिपल | 4,00,000 – 6,00,000 लाख रुपये प्रति वर्ष |
शिक्षा सलाहकार | 3,60,000 – 4,00,000 लाख रुपये प्रति वर्ष |
ऑनलाइन शिक्षक | 3,00,000 – 5,00,000 लाख रुपये प्रति वर्ष |
अकेडमीशियन | 6,00,000 – 8,00,000 लाख रुपये प्रति वर्ष |
सारांश: B.Ed करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बता दे कि इसमें बताई गई B.Ed की जानकारी की B.Ed कोर्स क्या है और B.Ed कोर्स कितने वर्ष का होता है इस जानकारी को आप इस पोस्ट से जुटा सकते हैं और B.Ed करने के लिए एडमिशन के लिए आप अपने नजदीकीकॉलेज विश्वविद्यालय से संपर्क करें धन्यवादयह जानकारी आपको अच्छी लगी तो आप अपने सभी फ्रेंड सर्कल में आगे शेयर करें |